रांची, अगस्त 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में 58वें श्री श्याम महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को श्री श्याम प्रभु का दिव्य शृंगार किया गया था। रात 9 बजे महोत्सव का मुख्य समारोह शुरू हुआ। भजन गायक कृष्ण अग्रवाल ने अपनी मधुर आवाज से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने मुझे श्याम तेरा सहारा ना होता... जैसे कई भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान मंदिर में उपस्थित भक्तों ने जयकारा किया। रविवार प्रातः 7 बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा। चंडीगढ़ से आए भजन गायक गुरप्रीत धारीवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे। इससे पूर्व मंडल द्वारा प्रकाशित भजन पुस्तिका- प्रेम पुष्प का विमोचन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनुभा रावत ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...