मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर। श्री श्याम मंदिर सूतापट्टी में रंगीलो फागुनोत्सव सह श्याम गुणगान यात्रा की तिथि और मार्ग का कार्यक्रम मंगलवार को जारी किया गया। मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि यात्रा 28 फरवरी से शुरू होगी और 08 मार्च को संपन्न होगी। पहले दिन 28 फरवरी को श्री दुर्गा स्थान मंदिर गोला रोड, 01 मार्च को श्री सत्यनारायण मंदिर, 02 मार्च को श्री राज राजेश्वरी देवी मंदिर, 03 मार्च को बाबा गरीबनाथ मंदिर, 04 मार्च को अखाड़ाघाट श्री बालाजी हनुमान मंदिर, 05 मार्च को श्री राणी सती मंदिर, दादीधाम एवं श्री ढांढण सती मां अन्नपूर्णा मंदिर सिकंदरपुर, 06 मार्च को बगलामुखी माता मंदिर कच्ची सराय, 07 मार्च को धर्मशाला चौक संतोषी माता मंदिर व 08 मार्च को श्री सालासार हनुमान मंदिर सूतापट्टी में यात्रा जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...