कानपुर, जुलाई 19 -- कानपुर। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को दुर्लभ संयोग बन रहा है। भगवान विष्णु के शयन में जाने के बाद सोमवार यानी 21 जुलाई को कामिका एकादशी भी पड़ रही है। कामिका एकादशी से श्री सनातन धर्म मंदिर, कौशलपुरी में श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ होने जा रही है। कथा का आयोजन सनातन साहित्य संगम करा रहा है। हमीरपुर के श्री भुवनेश्वरी महेश्वरानंद गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सर्वेश द्विवेदी भगवान शिव की महिमा का गुणगान करेंगे। पांच दिनों तक चलने वाली श्री शिव महापुराण कथा का विश्राम 25 जुलाई को होगा। सनातन साहित्य संगम की सचिव प्रसून चौहान ने बताया कि रविवार को सुबह 09 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्री सनातन धर्म मंदिर, कौशलपुरी से यात्रा अटल घाट के लिए प्रस्थान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...