कुशीनगर, दिसम्बर 7 -- कुशीनगर। पडरौना शहर के पिंजरा पोल गौशाला में आगामी 9 से 15 दिसंबर तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जायेगा। इसमें वृन्दावन से पधारे आचार्य प्रद्युम्न कृष्ण द्वारा दोपहर दो बजे से कथा का रसपान करायेंगे। यह जानकारी देते हुये आयोजक शिव कैलाशी परिवार ने बताया कि कथा के पूर्व 9 दिसंबर को सुबह 8 बजे गायत्री मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाली जायेगाी, जो शहर भ्रमण करते हुये पिंजरा पोल गौशाला में पहुंचेगी। इसके बाद प्रतिदिन दोपहर दो बजे से कथा का आयोजन होगा और 15 दिसंबर को कथा विश्राम होने के साथ ही 16 दिसंबर को पूर्णाहुति व महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...