सहारनपुर, जून 1 -- नानौता नगर के शिव बाडा मंदिर में विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच श्री शनि देव की शिला की स्थापना की गई। शनिवार को नगर के मोहल्ला अफगानान स्थित शिव बाड़ा मंदिर में पंडित अजय, राजेश व राजीव शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ कर विधि विधान के साथ श्री शनिदेव शिला की स्थापना की गई। स्थापन से पूर्व श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकालते हुए श्री शनिदेव शिला की नगर परिक्रमा की गई। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक नामदेव, मा. रामकिशन सैनी, देवेंद्र चौधरी, महावीर सैनी, सोनू नामदेव, कैलाशचंद नामदेव, डॉ रामवीर सिंह सैनी, मा. प्रमोद कुमार, अतर सिंह नामदेव, डॉ विजय शर्मा, रोहताश सैनी, प्रदीप सैनी, श्रवण अग्रवाल सहित काफी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...