बलिया, मार्च 1 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम भाटी स्थित महेंद्र नाथ बाबा के स्थान पर नौ दिवसीय पंचकुंडीय श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। चार मार्च को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरूआत होगी। पांच मार्च से यहां अयोध्या धाम से पधार रहे श्री रामदास जी महाराज (नव्यव्याकरणाचार्य) प्रतिदिन शाम छह बजे से रात दस बजे तक रामकथा करेंगे। 12 मार्च को विशाल भंडारे के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। यह जानकारी देते हुए यज्ञाचार्य पंडित विश्वजीत तिवारी ने क्षेत्रीय लोगों से महायज्ञ में सहभागिता की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...