गढ़वा, नवम्बर 16 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के बलियारी गांव में होने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर ग्रामीण रविवार को ठाकुर बाड़ी स्थित यज्ञ स्थल की सफाई में जुट गए हैं। जेसीबी से सफाई कराया गया। खुद ग्रामीणों ने भी श्रमदान किया। उक्त संबंध में महायज्ञ समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामलला दुबे ने बताया कि महायज्ञ को लेकर काशी काटने का कार्य भी जारी है। गांव से 10-12 किलोमीटर दूर सोन व कोयल नदी से काशी काट कर ग्रामीण ट्रैक्टर से यज्ञ स्थल तक ला रहे हैं ताकि यज्ञ स्थल में कुटिया निर्माण व यज्ञशाला को सजाने का कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि महायज्ञ कराने वाले वाराणसी के सुंदर राज जी महाराज की ओर से महायज्ञ की तिथि निर्धारित होते ही अन्य कार्य भी तेजी से किया जाएगा। महायज्ञ को लेकर पांच नवंबर को महाराज बलियारी गांव पहुंचे थे। उनके न...