लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- विधानसभा क्षेत्र के बिजुआ ग्राम में स्थित रामालक्षना पचदेवरा बाबा आश्रम में तृतीय प्रथम श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमन गिरि ने यज्ञ में पहुंचकर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। विधायक ने यज्ञशाला में स्थापित यज्ञकुंड में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया और यज्ञ की विधियों तथा धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने यज्ञशाला के यज्ञाचार्य पंडित कपिल दीक्षित से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त विधायक ने आश्रम के प्रबंधक चैतन्य ब्रह्मचारी और राधेश्याम महाराज मुलाकात की और उनके मार्गदर्शन एवं धार्मिक योगदान की सराहना की। इस मौके पर विधायक ने उपस्थित सभी भक्तजनों और ग्रामवासियों को महायज्ञ की सफलता और खुशहाली की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...