मुरादाबाद, दिसम्बर 13 -- मुरादाबाद। सराय खालसा स्थित शिव बाबा मंदिर अमरनाथ में शनिवार को सुंदरकांड का आयोजन किया गया। कथा व्यास धीरशांत दास ने कहा भगवान राम से संबंध का आंनद शब्द, स्पर्श, रूप, रस गंध के सुख से बेहतर होता है। हनुमान जी ने लंकिनी पर मुष्ट से प्रहार किया। मगर उससे लंकिनी को पीड़ा न होकर आनंद आया। उसे मामूल था कि वह जिसके मुष्टि प्रहार से व्याकुल होगी वह कोई प्रभु का भक्त ही होगा। उसके इस विश्वास के कारण ही उसे मुष्टि प्रहार से मुक्ति मिल गई। व्यवस्था में राजीव गुप्ता, सुनीता गुप्ता, अंशिका गुप्ता, अंकुश सिक्का, शिक्षा जायसवाल, अर्पित गुप्ता, तिलकराज सिक्का, रीता सिक्का, अरविंद जायसवाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...