चतरा, मार्च 10 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड के बड़वार गांव में चल रहे 9 दिवसीय श्री राम महा यज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को किया जायेगा । यज्ञ के आठवें दिन यज्ञ स्थल पर प्रवचन सुनने व रामलीला देखने वालों की भारी भीड़ रही । प्रवचन करता अयोध्या से आए बबन दास जी महराज ने श्री राम यज्ञ की महिमा के बारे में विस्तृत जानकारियां दी । यज्ञ करने से मानवों को सारा कष्ट दूर हो जाता है । जबकि यज्ञ से ही संतान की प्राप्ति होती है । वही रामलीला ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है । यज्ञ अध्यक्ष मटुकधारी सिंह ने बताया कि श्री राम महा यज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को भंडारे व कलश विसर्जित कर किया जायेगा । यज्ञ में शांति व्यस्था बनाए रखने में मुख्यरूप से प्रयाग सिंह, विनय सिंह, रामचंद्र सिंह, सुरेश सिंह, नेमन ठाकुर, प्रदीप दांगी, रामोतार सिंह आदि का अहं...