हरिद्वार, जून 23 -- श्रीराम नाट्य संस्थान की बैठक में सोमवार को नई कार्यकारिणी के चुनाव तीस जून को कराने का निर्णय लिया गया। इससे पहल संस्था के महामंत्री अशोक चौहान के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में कहा गया कि वर्तमान कार्यकारिणी का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इसीलिए नई कार्यकारिणी के गठन के लिए महेश चंद्र गुप्ता को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि इच्छुक प्रत्याशी 27 जून को अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। 28 जून को दोपहर 3 से 4 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...