बिजनौर, फरवरी 16 -- सात बार सामूहिक रूप में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भजनों के माध्यम से बजरंगबली बाबा का गुणगान किया गया। श्रीमद् हनुमत भक्ति प्रचार मंडल की ओर से राजपूत विहार कॉलोनी स्थित अनंत श्री शिव शक्तिपीठ एवं संस्कार शाला आश्रम में सात बार सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भजनों के माध्यम से बजरंगबली बाबा का गुणगान किया गया। जिसमें भजन दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना सबको खूब पसंद आया। संस्था की ओर से अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, जगदीश अरोड़ा, राम प्रकाश वर्मा, प्रीतम सैनी, सुनील कुमार रहे। अंत में बजरंगबली बाबा की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...