इटावा औरैया, जून 26 -- इटावा, संवाददाता। बढ़पुरा के ग्राम उदी में चल रही सुनहु कथा रघुनाथ की, में व्यास महेश चंद्र पाण्डेय ने भगवान राम के विवाह, धनुष यज्ञ , परशु राम लक्ष्मण संवाद तथा राम बारात के आगमन और चारों भाइयों के विवाह का वर्णन कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। प्रतीकात्मक राम लक्ष्मण तथा सीता की झांकी बनाकर कन्यादान कराया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया । व्यास का भाजपा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू , सदर विधायक सरिता भदौरिया ने स्वागत कर समापन आरती की। व्यास जी ने गुरु विश्वामित्र के साथ राम लक्ष्मण को जब मिथिला नरेश राजा जनक ने देखा तो वह अपलक निहारते रह गए। जनक की पुष्प वाटिका में पहुंचे श्री राम ने माली रक्षक से पुष्प चुनने की अनुमति ली और आगे बढ़े तो वहां जगत जननी सीता व राम के एक दूसरे से मिलन का...