बागपत, अप्रैल 23 -- शहर के गांधी रोड स्थित सरस्वती मार्केट में श्री राम कथा अमृत वर्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कथा व्यास पवन महाराज द्वारा राम कथा सुनाई जाएगी। कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। नौ दिवसीय कथा की प्रथम दिन आचार्य पवन महाराज ने परिसर में उपस्थित स्रोतों के समक्ष प्रभु श्री राम की कथा सुनाई। बताया की प्रभु का नाम लेने और सुन लेने मात्र से ही प्राणी का उद्धार हो जाता है। वही संतों के द्वारा परिसर में प्रभु का गुणगान सुनने से भक्ति भव से पर हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...