अररिया, जनवरी 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। श्री राम सेना द्वारा रविवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप साप्ताहिक भंडारे का आयोजन किया गया। साप्ताहिक नि:शुल्क भंडारा मानवता की मिसाल बना हुआ है। भंडारे में जरूरतमंदों,यात्रियों, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों को ससम्मान भोजन कराया गया। उक्त आयोजन श्रीराम सेना फाउंडेशन की वर्षगांठ एवं फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देव की माता स्व. अंबिका देवी की पावन स्मृति में आयोजित किया गया। इस मौके पर श्री राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देव ने कहा कि श्री राम सेना के स्वयंसेवक अनुशासन और समर्पण के साथ सेवा में जुटे हैं। स्थानीय नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिला। यह भंडारा जाति, धर्म और वर्ग से परे मानवता का संदेश देता है और समाज में से...