मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- शान्ति कुंज परिवार के तत्वाधान में कस्बे में विश्व ध्यान योग दिवस भारी उत्साह के साथ मनाया गया। कस्बे में देर शाम श्री रामभवन एवं गायत्री योग संस्थान सत्यविहार कालौनी पुरकाजी में शान्ति कुज परिवार से जुडे शरद गर्ग तथा शांति कुंज हरिद्वार प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से मनाया गया। इस दौरान एलईडी के माध्यम से हार्टफुलनेस संस्था के प्रमुख कमलेश पटेल के सानिध्य में आन लाईन ध्यान योग साधना कराया गया है। सिर्फ 30 मिनट मोन रहकर मन को एकाग्र रख परमात्मा मे ध्यान करे जो पेर की अगुलियो से शुरू कर आंखें बन्द कर शरीर के सभी अंगो तक पर ध्यान केंद्रित रख परमात्मा का स्मरण करें। इस अवसर पर ध्यान योग में शरद गर्ग , योगेन्द्र भारद्वाज, विनित चौधरी, कमल बंसल, मनीष गोयल, प्रभा गोयल, क्षमा गोयल, डिम्पल...