संभल, अप्रैल 23 -- श्री राम कथा मानव जीवन की व्याकरण है। जो इस कथा को ठीक से समझ लेता है, उसका जीवन शुद्ध हो जाता है। यह सद विचार कथा व्यास शिवशंकर भारद्वाज ने श्री राम कथा के दौरान व्यक्त किए। श्री साई लोक कॉलोनी में चल रही श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथा व्याकस शिवशंकर भारद्वाज ने शिव विवाह का प्रसंग सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने सभी से धर्म के रास्ते पर चलने का आह्नान किया। कथा व्यास ने कहा कि अगर संसार के दुखों को हलका करना है, तो श्रीराम कथा का श्रवण करे। यह कथा मानव जीवन की व्याकरण है। जो इस कथा को ठीक से समझ लेता है, उसका जीवन शुद्र हो जाता है। बताया कि कलयुग में ईश्वर प्राप्ति का सीधा और सरल माध्यम प्रभु राम का संकीर्तन है। उन्होंने सती चरित्र के बारे में बताया कि माता सती ने अपने पिता दक्ष के यहां भगवान शंकर का अपमान दे...