अलीगढ़, जुलाई 28 -- अतरौली। हरियाली तीज के पर्व पर श्री राधे-राधे युवा मंडल ने बड़ा बाजार स्थित श्री मनकामेश्वर मंदिर में तीज उत्सव मनाया। शुभारंभ मंडल अध्यक्ष सतेंद्र कैसेरे ने पत्नी सहित दीप प्रज्वलित कर किया। शुरुआत ब्रज की अंजली ने सदा आनंद रहे सावन बरस रहो है, आदि मल्हार गाकर महिलाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री श्यामा-श्याम का शृंगार अद्भुत था। लाडली जी और ठाकुर जी के फूल बंगला में दर्शन कर भक्त भावविभोर हो रहे थे। सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने झूला झुलाया। मंडल अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह देकर और राधा नाम का पटक पहनाकर उनका स्वागत किया। विमल वार्ष्णेय, विजय बंसल , युवा पहल अध्यक्ष इंजीनियर हिमांशु मित्तल गुप्ता, पुनीत मेहरोत्रा, गगन सोनी ,उमेश वार्ष्णेय, गौरव शर्मा, अभिनव वार्ष्णेय, राम गुप्ता, देवेंद्र कसेरे, शुभम वार्ष्णेय, कुलदीप म...