श्रावस्ती, नवम्बर 8 -- श्रावस्ती। दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के तरफ से श्री राधा माधव रसामृत कथा का आयोजन नगर के दीप वाटिका मैरिज लान में 13 से 15 नवम्बर तक होगा। इसके लिए भिनगा नगर के दीप वाटिका मैरिज लान में कथा आयोजन की तैयारी बैठक की गई। बैठक में कथा की भव्यता और दिव्यता लिए चर्चा की गई। कार्यक्रम आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता पटेल मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि 13 से 15 नवम्बर तीन दिवसीय कथा का आयोजन होना है जिसकी कथा व्यास पूज्य देवी महेश्वरी श्रीजी वृंदावन से है। इस कथा में जिले के साथ पड़ोसी जनपद के लोग भी आएंगे। जिनके लिए पार्किंग,साफ सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...