रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्री मुरुगन कंस्ट्रक्शन एंड श्री मुरुगन इवेंट्स के मालिक प्रशांत उन्नीकृष्णन से कुख्यात अपराधी प्रकाश शुक्ला और राहुल दुबे ने रंगदारी मांगी है। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। इस संबंध में उनके छोटे भाई सुशांत उन्नीकृष्णन ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुशांत की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि एक दिसंबर को उनके बड़े भाई प्रशांत के मोबाइल फोन पर रात में तीन बार ऑडियो और वीडियो कॉल आया। फोन करने वाले ने स्वयं को प्रकाश शुक्ला और राहुल दुबे बताया था। रंगदारी की मांग की। इस बीच धमकी दी कि अगर रकम नहीं मिली तो हत्या कर दी जाएगी। सुशांत ने पुलिस को बताया कि उनके बड़े भाई मुंबई गए हुए हैं। फोन करने वाले ने वीडियो कॉल में उनकी गाड़ी भी दिखायी, जो हिनू में ही...