देहरादून, मार्च 6 -- प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा के लिए समर्पित श्री महाकाल सेवा समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। समिति के सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इसे लेकर गुरुवार को झंडा बाजार स्थित समिति के कार्यालय में बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, सचिव संजीव गुप्ता, उप सचिव राहुल माटा, कोषाध्यक्ष आलोक जैन, संगठन मंत्री हेमराज अरोड़ा, विनय प्रजापति और गौरव जैन को बनाया गया। इसके अलावा प्रचार मंत्री आयुष जैन, प्रवक्ता बालकृष्ण शर्मा, कानूनी सलाहकार सतीश वर्मा और नरेंद्र शर्मा को बनाया गया। बैठक में नए पदाधिकारियों से समिति के कार्यों को आगे बढ़ाने की अपील की गई। इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। समिति के अध्यक्ष रोशन राणा बताया कि इस साल भी समिति की ओर ...