बिजनौर, नवम्बर 20 -- नजीबाबाद। आदर्श नगर में आयोजित श्री मद् भागवत कथा का हवन व भंडारे के साथ समापन किया गया। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हवन में आहूति देकर मंगलकामना की। आदर्श नगर में आयोजित श्री मद् भागवत कथा के समापन पर हवन किया गया। श्रद्धालुओं ने हवन में सामूहिक रूप से आहुति देकर मंगलकामना की। श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्री मद् भागवत कथा में अमृतवाणी में भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए सभी को प्रेरित किया। श्री मद् भागवत कथा का शुभारंभ 12 नवंबर को हुआ। समापन के दौरान जयकारो से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस दौरान किरन, बीना,...