मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मुरादाबाद। जानकी रसोई ने गुरुवार को बालाजी मंदिर कचहरी रोड पर रसोई आयोजित की। इसका आरंभ पंडित राघवेंद्र जोशी ने पूजन करके किया। उन्होंने बताया कि यह रसोई हर माह अलग अलग स्थानों पर आयोजित की जाती है। इसके पीछे हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति तक भोजन पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि आज की रसोई में 51 किलो चावल के साथ कढ़ी का प्रसाद वितरित किया गया। व्यवस्था में जानकी रसोई/ठाकुर श्री रघुनाथ जी रामार्चा सेवा ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष पं. राघवेंद्र जोशी गोविंद, विपिन गुप्ता, संजय अग्रवाल, सचिन गुप्ता, अमित अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,गोपाल रस्तोगी,रेखा जिंदल, राकेश अग्रवाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...