बरेली, मार्च 9 -- तेंदुओं को बदलते स्वभाव और बार-बार जंगल छोड़ने की आदत की वजह से अब रेडियो कॉलर आईडी लगाई जाएगी। कॉलर आईडी लगने के बाद तेंदुओं के व्यवहार का अध्ययन हो सकेगा। यही नहीं, उनकी सीधी निगरानी भी की जा सकेगी। पिछले छह महीने में खीरी जिले ही नहीं बल्कि लखनऊ तक के तेंदुए को पकड़कर दुधवा के जंगल में छोड़ा गया है। इसके अलावा बफर जोन, दक्षिण खीरी के हिंसक तेंदुओं को भी खेतों के पास से पकड़कर टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ा गया। पिछले छह माह में अब तक पांच तेंदुओं को इंसानी बस्ती के करीब से हटाकर जंगल में वापस भेजा गया है। तेंदुओं के लगातार इंसानी बस्तियों और खेतों में ठिकाना बनाकर रहने के बर्ताव से वन विभाग भी हैरान है। वन विभाग को आशंका है कि ये तेंदुए जंगल के बाहर रहने के आदी बन रहे हैं। यही नहीं, बार-बार जंगल से बेदखल होकर खेतों ...