मुरादाबाद, जनवरी 30 -- श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट की कथा एवं महायज्ञ आज शुक्रवार से आरंभ हो रहे हैं। कथा स्थल एवरग्रीन में वार्ता करते हुए महामंत्री राजीव अग्रवाल मल्लू ने बताया शुक्रवार सुबह 10 बजे पहले एवरग्रीन कंपाउंड से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह शहनाई मंडल और शनि देव मंदिर होते हुए पुन: एवरग्रीन कंपाउंड पहुंचकर ही संपन्न होगी। इसके साथ ही कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। सुबह नित्य महायज्ञ और शाम बारह वर्षीय बाल व्यास देवी देविका के मुखार्विंदु से कथा होगी। यह चार फरवरी तक जारी रहेगी। मुख्य अतिथि कल्कि धाम के पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम रहेंगे। वार्ता में राजीव अग्रवाल के साथ विकास ममगाई, पुनीत बंसल, सुधीर श्रीवास्तव, दिनेश अग्रवाल, अवनीश सक्सेना, तुन सम्राट भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...