कानपुर, दिसम्बर 7 -- कानपुर। श्री शक्ति स्वरूपा श्री दादी जी की भव्य 11 किलोमीटर लंबी पद यात्रा सिरकी मोहाल दादी मन्दिर से निकलकर रावतपुर स्थित मंदिर पहुंची। इस पदयात्रा के माध्यम से श्री दादी जी के 12, 13 और 14 दिसंबर को होने वाले 26 वें मंगल महोत्सव का निमंत्रण दिया गया। इसका आयोजन वृन्दावन लॉन, मॉल रोड में होगा। श्री दादी जी राजस्थानी बग्घी में सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए विराजमान थीं। भजन गायक श्रीराम पाण्डेय ने अपने मीठे भजनों से सभी को झुमाया। ''भक्तों उत्सव दादी जी का आया है, कानपुर दरबार दादी ने लगाया है'' से माहौल दादीमय हो गया। यात्रा में अध्यक्ष अखिल खेतान, उपाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, श्रीनाथ जालान, पदम जालान, राम औतार झूरिया, सुनील जालान, आशीष गोयल एवं नवीन अग्रवाल, साकेत रुंगटा, ज्ञानेन्द्र विश्नोई आदि रहे।

हिंदी...