घाटशिला, जून 11 -- मुसाबनी । श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में बुधवार को पवित्र देव स्नान पूर्णिमा उत्सव विधि विधान पूर्वक मनाया गया।राजा विरेन्द्र नारायण सिंह देव द्वारा पवित्र रूप से सोने रूपी झाड़ू से महाप्रभु को गर्भगृह से निकालकर स्नान स्थल तक जाने वाले रास्ते की सफाई किया गया। पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ घंटी घड़ियाल बजाते एवं भजन कीर्तन करते हुए महाप्रभु श्री जगन्नाथ सहित बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को स्नान स्थल तक ले जाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक देवता, मुरारी मोहन मिश्र, लक्ष्मण तिवारी, अक्षय ब्रम्हा, अस्मित पंडा एवं अन्य पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व रीति रिवाज के साथ महाप्रभु श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र, एवं बहन सुभद्रा को पंचामृत से महास्नान कराया गया। सर्वप्रथम वैदिक मंत्रउच्चारण के साथ सूर्य पूजा का शुभारंभ ट्रस्...