रामगढ़, नवम्बर 29 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। भेलगढ़ा, वेस्ट बोकारो में शुक्रवार को श्री गुरुद्वारा साहिब तथा शहीद बाबा दीप सिंह जी पार्क का भूमि पूजन समारोह श्रद्धा, सम्मान और सामुदायिक एकता के साथ संपन्न हुआ। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति से संचालित यह समारोह टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसने स्थानीय सिख समुदाय और क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित किया। समारोह में टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के चीफ, कैपेसिटी एनहांसमेंट प्रोजेक्ट राजेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ इंद्रजीत सिंह कालरा, पूर्व उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग (बिहार सरकार) और मोहन महतो, अध्यक्ष, आरसीएमयू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के बलविंदर सिंह और टोनी सहित कई प्रमुख सदस्...