मुरादाबाद, जुलाई 25 -- पंचायती मंदिर नवाबपुरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास धीरशांत दास ने कहा भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं और रुक्मणी विवाह प्रसंग सुनने से मनुष्य की जीवन पवित्र, आनंदमयी और सफल हो जाता है। हंसता हुआ मन और मुस्कुराता हुआ चेहरा यही मनुष्य की सच्ची संपत्ति हैं। जिस परिवार में एक भी वैष्णव भक्त उसका पुण्य पूरे वंश को मिलता है। कथा में अभिषेक मेहरोत्रा, किशप प्रजापति, माधव कांता देवी दासी, अंकित पांडे,राम गोपाल, विपनेश गुप्ता, अमित शर्मा, पवन अग्रवाल, सुधाशर्मा, लगदीश यादव, देवांश अग्रवाल, महालक्ष्मी देवी दासी, अनिल भारद्वाज, फूलवती सैनी, निमिष रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...