रामपुर, अगस्त 17 -- दढ़ियाल। नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शनिवार को गाजे बाजे के साथ झांकी सैनी मोहल्ला फत्तावाला में चामुंडा मंदिर से निकाली गई। इस झांकी में आकर्षक वेशभूषा में दो बालक श्री कृष्ण व राधा का रूप धारण कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे । डीजे पर धार्मिक भक्ति गीत बज रहा था और उत्साहिक श्रद्धालु झूम रहे थे। दूसरे वाहन पर कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण राधा सुदामा का भेष धारण कर सवार थे। जिस पर श्रद्धालु पुष्प वर्षा कर एक दूसरे के गुलाल लगा रहे थे। झांकी सैनी मोहल्ला फत्तावाला से निकालकर,टांडा बाजपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर से निकलकर मुख्य तिराहा होते हुए काशीपुर रोड पर पहुंची उसके बाद सैनी मोहल्ले से होते हुए वापसी चामुंडा मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। वही नगर में दूसरी झांकी टांडा बाजपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर से व तीसरी झा...