मुरादाबाद, अप्रैल 23 -- मुरादाबाद। सत्संग परिवार मंडल खुशहालपुर ने बुधवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में सत्संग एवं संकीर्तन किया। महिलाओं ने भजनों के माध्यम से श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण अंतर यामी और पालनहार हैं। यह जिसकी भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं उसे भक्ति प्रदान कर उसकी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर देते हैं। अंत में पहलगाम में हुई आतंकी घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। व्यवस्था में भावना भटनागर, मंजू रावत, रजनी सक्सेना, विभूति, पूनम,स्वाति, प्रेमा, शांति, कुंती, रेखा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...