अररिया, मई 6 -- पलासी (ए.सं)। श्री कृष्ण की वंदना से ही हम सभी इस जगत के मोहरूपी भवसागर से पर उतर सकते हैं। कलिकाल में श्रीनारायण विष्णु के नाम ही श्रेष्ठतम हैं। उक्त बातें आचार्य पंडित ललन कुमार झा ने व्यास गद्दी से छठे दिन प्रवचन दिये। पीपरा कोठी स्थित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की व्यास गद्दी से छठे दिन सोमवार को प्रवचन के माध्यम से झांकी व भक्ति भजन द्वारा लयबद्ध प्रस्तुति से श्रद्धालु कथा वाचन का रसपान करते रहे। प्रवचन के पहले सोपान में बाल कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। इस प्रसंग में बाल कृष्ण के रूप में नौ वर्षीय आरुष व कालिया नाग मर्दन के वक्त की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं को बीच श्री नारायण के भोग में लगे प्रसाद को वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...