लखनऊ, दिसम्बर 1 -- निगोहा, संवाददाता। मुरलिया खेड़ा स्थित श्री कुरणेश्वर धाम में सोमवार को सुंदरकांड पाठ, हवन-पूजन व कन्या भोज का आयोज‍न किया गया। धार्मिक कार्यक्रम के बाद भव्य भण्डारा प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पूरे धाम परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा। सुबह हवन व आरती के बाद कन्या भोज हुआ। जिसके बाद भण्डारा आरंभ होते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। भक्तों ने परिवार संग प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजक रामकिशोर यादव, मनोज कुमार यादव, अजय कुमार यादव, ब्रज कुमार यादव, ज्ञान कुमार यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...