लखनऊ, सितम्बर 16 -- फोटो - भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने ज्वार, बाजरा, मक्का के 7500 पैकेट वितरित किए - विधानसभा अध्यक्ष बोले, अपने भोजन में मिलेट्स को शामिल करें लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर राजधानी में 'श्री अन्न दिवस की शुरुआत की गई। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने 'स्वस्थ जीवन-खाये श्री अन्न' के नारे के साथ दारुलशफा रोड पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान ज्वार, बाजरा, मक्का और रागी के 7,500 पैकेट मुफ्त बांटे गए, जिनमें से प्रत्येक का वजन आधा किलो था। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि यह अभियान 20 सितंबर तक लखनऊ से शुरू होकर प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में चलेगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस पहल...