रांची, जुलाई 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर, रातू रोड में सोमवार को श्री अंडाल देवी का प्राकट्योत्सव मनाया गया। सुबह में जगत नियंता के विश्वरूप दर्शन के बाद अभिषेक हुआ। दैनिक पूजा एवं भोग चढ़ाने के बाद कुम्भ, नक्षत्र एवं कर्पूर आरती हुई। विशेष अनुष्ठान में श्रीभूमि देवी लक्ष्मी की अवतारिका श्री अंडाल देवी की प्रकाट्योत्सव दक्षिणात्य पद्धति तथा वेदोपचार विधि विधान से मनाया गया और मंगल ध्वनि के साथ महास्तुति हुई। इसके बाद भक्तों ने दर्शन, प्रणाम, पूजा और प्रदक्षिणा कर मंगल प्रार्थना की। अनुष्ठान अर्चक सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य तथाश्री नारायण दास ने संपन्न कराया। राम अवतार नरसरिया, अनूप अग्रवाल, रंजन सिंह, शंभू नाथ पोद्दार, सीता शर्मा, यशोदा देवी, भोलानाथ बरनवाल, सीतू वर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौज...