फतेहपुर, दिसम्बर 1 -- विजयीपुर। क्षेत्र के अमनी गांव में दूसरे सोमवार को मेले में भारी भीड़ रही। यह मेला कई वर्षों से लगातार चल रहा है। अमनी गांव स्थित स्वाखा वीर बाबा मेले का आयोजन प्रति वर्ष मार्गशीर्ष की अमावस्या के बाद पहले व दूसरे सोमवार को लगता है। मेले में मिट्टी के बर्तन, ग्रहस्थी से संबंधित समान, बच्चो के खिलौने, सिंघाड़ा, बांस से बनी लाठी, लोहे से बने तवा, चिमटा, कुल्हाड़ी, फुकनी आदि घरेलू उपयोग की सामग्री की दुकानें सजी हैं। जहां महिलाएं खरीदारी करती दिखीं। मेला कमेटी के सदस्य सोहन, रवि, वीरेन्द्र, शुभम गुप्ता, राजकुमार, शिवम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...