सासाराम, फरवरी 21 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। जोरावरपुर महावीर मंदिर प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय श्रीश्री शतचंडी महायज्ञ के लिए श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली। माथे पर कलश लेकर हाथी-घोड़े व बाजे-गाजे के साथ हर हर महादेव, जय माता दी व जय श्रीराम का जयघोष करते हुए श्रद्धालु प्रेमनगर सोन कैनाल पहुंचे। कल्यानानंद जी महाराज के मंत्रोच्चार के बीच सोन कैनाल से जलभरी की गई। इसके बाद यज्ञ मंडप पहुंच कर श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...