पटना, जनवरी 25 -- कंकड़बाग स्थित पटना सत्संग विहार में श्री ओम प्रकाश दा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र का 138वां जिलास्तरीय जन्मोत्सव एवं सत्संग समारोह 22 फरवरी को गांधी मैदान में मानने का निर्णय लिया गया है। यह महोत्सव श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र के जीवन दर्शन और वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता को लेकर केंद्रित है। इसमें धर्म सभा, भजन कीर्तन, युवा सम्मेलन, चिकित्सक सम्मेलन इत्यादि का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। साथ ही नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, नि:शुल्क कानूनी सलाह, शैक्षिक सलाह इत्यादि का प्रबंध किया जाएगा। कार्यक्रम में 20 हजार लोगों के आने का अनुमान है। आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश गांधी मैदान के गेट संख्या 10 की तरफ से प्रवेश होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...