छपरा, मार्च 2 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के माधोपुर बड़ा गांव में नवनिर्मित रामजानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम व शिव परिवार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिये गाजे बाजे,हाथी घोड़े के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। यज्ञस्थल से चलकर फरीदनपुर,हरपुर फरीदन ,शीतलपुर ,अरदेवा ,जिमदहा गांव होते हुए नारद बाबा घाट पर यात्रा पहुंची जहां नारायणी नदी से 1001 कलशों में यज्ञाचार्य अखिलेश्वर दिवेद्वी के मंत्रोच्चार द्वारा जलभरी की गयी। श्रीराम प्रभु,सीता, लक्ष्मण ,हनुमान, विष्णु भगवान,लक्ष्मी,भोले शंकर ,पार्वती, गणेश जी सही दर्जनों देवी देवताओ की मूर्ति बनी हुई है। कलशयात्रा में जिला परिषद हरिशंकर सिंह,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह बिकू,पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह,मंटू सिंह व अन्य थे। साथ लगाएं गणिनाथ की प्राण प्रतिष्ठा...