रुद्रप्रयाग, अगस्त 16 -- लोकसेवा आयोग हरिद्वार के पूर्व समन्वयक और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग के पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता कालिका प्रसाद सेमवाल इस माह श्रीलंका जाएंगे। इस दौरान वे श्रीलंका के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय केलनिय में सनातन धर्म और श्री रामचंद्र का मानवता के कल्याण के लिए जो कार्य किए गए हैं उस पर एक व्याख्यान देंगे। अपर बाजार निवासी कालिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि मुंबई के साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के माध्यम से श्रीलंका का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उनका चयन मुख्य वक्ता के रूप में किया गया है। वे श्रीलंका (कोलम्बो) के केलनिय विश्वविद्यालय व अन्यत्र स्थानों पर गौरवशाली सनातन धर्म व विष्णु के अवतार प्रभु श्रीराम द्वारा जगतकल्याण के लिए अधर्म पर धर्म की विजय गाथा पर व्याख्यान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...