कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- सिराथू, संवाददाता। कौशांबी तपोस्थली घूमने आए श्रीलंका के टूरिस्टों की बस में गुरुवार की रात को ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे में टूरिस्ट बस के चालक को मामूली चोट आई, जिसका इलाज कराकर लोग बस लेकर चले गए। कौशांबी बौद्ध तपोस्थली में लगभग हर दिन बड़ी संख्या में लोग देश व विदेश से पूजा पाठ के लिए आते हैं। गुरुवार को वाराणसी से एक टूरिस्ट बस में श्रीलंका के लोग सवार होकर कौशांबी तपोस्थली पहुंचे। रात को सभी विदेशी पर्यटक वापस वाराणसी जा रहे थे। सिराथू में गन्ना लदे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस के शीशे तेज आवाज के साथ टूट गए। हादसे से यात्री चीखने चिल्लाने लगे। वहां मौजूद लोगों ने सभी को शांत कराकर नीचे उतरा। टक्कर की वजह से बस चालक को मामूली चोट आई जिसका सीएचसी सिराथू में सैनी कोतवाली पुलिस ने इलाज कराया। चालक ...