गंगापार, अक्टूबर 6 -- 14 वर्ष के वनवास के बाद माता सीता को रावण का वध कर लंका दहन के बाद जब अयोध्या में श्री राम लक्ष्मण व माता सीता पहुंची तो चारों भाइयों के मिलन के बाद सभी के आंखों से आंसू छलक पड़े व पूरा अयोध्या भाव विभोर हो गया। यह दृश्य था रविवार को रात में हुए सिकंदरा के भरत मिलाप का। दशहरे के तीसरे दिन भरत मिलाप का कार्यक्रम वर्षों से होता चला आ रहा है। इसी की सिलसिले में रविवार की रात सिकंदरा में भारत मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके तहत फूलपुर सोरांव मार्ग व सिकंदरा दादूपुर मार्ग पूरी तरीके से दूधिया रोशनी में नहाया हुआ था। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए थे पूरी रात भारत मिलन कार्यक्रम को देखने के लिए क्षेत्र के अगल-बगल के दर्जनभर गांव के महिला पुरुष व बच्चे डटे रहे। इस कार्यक्रम में निकाली गई आकर्षक झांकियां आकर्...