जौनपुर, नवम्बर 26 -- मछलीशहर। विकास खंड के ग्राम जमालपुर स्थित बाबा बलराम दास मंदिर पर मंगलवार को श्रीराम विवाह एवं धनुष यज्ञ का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। मौके पर हवन-पूजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गांव की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना किया गया। अध्यक्षता हनुमान प्रसाद गौड़ ने की। पंडित राजेंद्र मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन एवं हवन यज्ञ संपन्न कराया। ग्रामवासियों ने पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ हवन यज्ञ में आहुति अर्पित की। अध्यक्ष ने बताया कि गांव की उन्नति, सुख-समृद्धि और शांति बनाए रखने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर साल बाबा बलराम दास मंदिर पर इसी दिन हवन-पूजन किया जाता है। इस मौके पर नामवर सिंह, उमाशंकर श्रीवास्तव, कुंवर बहादुर यादव, विजय प्रताप सिंह, राम सामुझ कन्नौजिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्...