सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- सीतामढ़ी। पुनौरा धाम जानकी मंदिर व नगर के रजत द्वार जानकी मंदिर में विवाह पंचमी महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है।भगवान राम व सीता माता का विवाह मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को हुआ था।जिसे विवाह पंचमी के रूप में मनाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है।इस अवसर पर उक्त दोनों जानकी मंदिरों को फूल मालाओं व इलेक्ट्रिक झालरों को लटकाकर सुंदरता से सजाया जा रहा है। 24 को पूजा मटकोर : पुनौरा धाम जानकी जन्मभूमि मंदिर के महंत कौशल किशोर दास ने शनिवार को बताया कि सोमवार से श्रीराम राजा सरकार के विवाह उत्सव की मुख्य रस्में शुरू हो जाएगी।जिसमे वैवाहिक गीत,शगुन व हल्दी रश्म के साथ मटकोर पूजा होगी।साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा।वहीं मंगलवार को मंगल गायन के साथ रात्रि में विवाहोत्सव मनाया जायेगा। 26 को ...