सिद्धार्थ, जनवरी 10 -- डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के देईपार में चल रहे श्रीराम लीला कार्यक्रम के दौरान गुरुवार रात कलाकारों ने सूर्पणखा का नाक काटने, सीता हरण और जटायु उद्धार तक का मंचन किया। जिसे देख दर्शक भावुक हो गए। कार्यक्रम में कलाकारों ने दिखाया कि श्रीराम, सीता व लक्ष्मण चित्रकूट से पंचवटी की ओर चले। इस दौरान पंचवटी में ऋषियों की हड्डी से बने पहाड़ को देखा। वहां पर उपस्थित ऋषियों ने भगवान श्रीराम को रावण के अत्याचार की कहानी बताई। रावण के ऋषियों पर किए गए अत्याचार को सुन श्रीराम क्रोधित हो गए तथा वहीं पर पृथ्वी से सभी राक्षसों को खत्म करने की घोषणा कर दी। इसके बाद पंचवटी में लक्ष्मण का सामना सूर्पनखा से हुआ। सूर्पणखा की हरकत से आजिज आकर लक्ष्मण ने उसकी नाक काट दी। नाक कटने के बाद सूर्पणखा सीधे लंका अपन...