बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के सक्सेरिया इंटर कॉलेज के परिसर में श्री रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ मंगलवार की शाम छह बजे किया गया। आयोजन का शुभारम्भ आचार्य वेद प्रकाश के साथ अन्य लोगों ने स्वस्ति वाचन व मंगलाचरण से किया गया। यह आयोजन सनातन धर्म के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के पहले दिन सावित्री विद्या विहार के छात्र-छात्राओं ने नारद मोह की लीला व सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों ने पृथ्वी की पुकार, श्रीराम जन्म, सीता जन्म की लीला का मंचन किया गया। छात्रों ने लीला में दिखाया गया कि नारद भगवान हरि नाम का गुणगान करते हुए हिमालय की गुफा में ध्यान करने बैठ जाते हैं, जिससे उनकी समाधि लग जाती है। समाधि लगने से इंद्र का सिंहासन हिल जाता है। नारद की तपस्या भंग करने के लिए इंद्र कामदेव को भेजते हैं, लेकिन कामदेव विफल हो ज...