रांची, नवम्बर 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। गुजराती पटेल भवन में पिछले आठ दिनों से जारी धार्मिक अनुष्ठानों का समापन गुरुवार को हवन और यज्ञ के साथ हुआ। इस दौरान असंख्य श्रद्धालुओं ने मिलकर एक लाख चालीस हजार से अधिक बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्री राम कथा का समापन भगवान श्री रामचंद्र के राज्याभिषेक के प्रसंग के साथ हुआ। अयोध्या से पधारे दिलीप दास त्यागी ने राज्याभिषेक प्रसंग का आलोकिक वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम पूरे 14 वर्ष का वनवास पूरा कर जब अयोध्या लौटे, तो वहां के निवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया और मुनि श्री वशिष्ठ ने उनका राज्य तिलक किया। वक्ता ने बताया कि रावण को हराकर लौटने पर श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण के स्वागत की तैयारी गुरु वशिष्ठ के आदेश पर ही शुरू हुई। सु...