मुरादाबाद, जनवरी 1 -- मुरादाबाद। श्रीराम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को रामगंगा विहार स्थित ओम शिव हरी मनोकामना मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 11 बजे से मंदिर प्रांगण में विधि-विधान से हवन-यज्ञ किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। इसके बाद महाआरती हुई और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। हवन-यज्ञ एवं पूजन पंडित हरिश्चंद्र जोशी ने मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में मंदिर पुरोहित पंडित हरिश्चंद्र जोशी, मंदिर समिति के प्रबंधक वेद प्रकाश ढींगरा, गोपाल सिंह, निमित जायसवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...