गंगापार, सितम्बर 27 -- ऐतिहासिक राम बारात पूरी भव्यता के साथ निकाली गई। बारात में मनमोहक झांकियां, दर्जनों हांथी घोड़े, रथ, पुष्पवर्षा आकर्षण का केंद्र रहे। मऊआइमा में वर्ष 1948 में प्रारंभ रामलीला की भव्य राम बारात जैसे ही सदर बाजार से निकली जय श्री राम के उद्घोष से पूरा माहौल ही मानो भक्तिमय हो गया और हर ओर अवधपुरी की छवि नजर आई। आकर्षक झांकियों, दर्जनों हांथी-घोड़ों, रथ और बैंड-बाजे के साथ निकली बारात को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ती रही। बारात जिस गली जिस मोहल्ले से गुजरी महिलाओं और बच्चों ने घरों की बालकनी और खिड़की से प्रभु श्रीराम के दर्शन कर उनपर पुष्पवर्षा की। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था में एसीपी फूलपुर विवेक यादव, थाना प्रभारी मऊआइमा पंकज अवस्थी और कस्बा चौकी इंचार्ज विवेक राय पूरे सम...