मिर्जापुर, सितम्बर 29 -- चुनार, हिंस। क्षेत्र के सीखड़ बाजार में प्राचीन रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रहे रामलीला राम जानकी मंदिर पर हुआ।भगवान श्रीराम भाई लक्ष्मण, माता सीता संग मुनि अगस्त के आश्रम पर पहुंचे। जहां माता अनसुईया ने मां सीता को नारी धर्म का उपदेश दिया। जयंत कौए का रूपधारण कर माता सीता के चरण में चोच मारना माता सीता के चरण से बहते खून को देख भगवान श्री राम ने सीक के बाण का अनुसंधान किया। सीक के बाण के डर देवी देवताओं के पास जाकर गुहार लगाई लेकिन किसी ने शरण नहीं दी। फिर राम के ही शरण में पहुंचा और और क्षमा मांगने लगा। इस पर राम जयंत का एक आंख फोड़ छोड़ दिया। रामलीला के पात्रों की जीवंत प्रस्तुतियों को देख रामलीला प्रेमी जयश्रीराम का जयघोष किया। व्यास धैर्य नारायण मिश्र, समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष मुकेश पांडेय सौरभ, शृंगारि...